UP : दांत निकलवाने गई थी लड़की, मुंह खोला तो गले और जीभ से निकले मांस के टुकड़े, डॉक्टर गिरफ्तार

0
100

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन 2 में पुलिस ने दांत के एक डॉक्टर को इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शिल्पी पांडे नाम की एक महिला ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. फरवरी ने डॉक्टर ने शिल्पी का इलाज किया था.

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि शिल्पी पांडे नाम की महिला ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत में कहा है कि वह अपना दांत निकलवाने के लिए डॉक्टर उज्ज्वल करावल के ‘डेंटल क्लिनिक’ गई थी. इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे तीन बार एनेस्थीसिया दिया और उसके बाद उसका दांत निकाल दिया.

पीड़ित महिला ने कहा कि होश आने पर उसे असहनीय पीड़ा महसूस हुई और फिर थूकने पर उसके मुंह से, मसूड़े से, गले और जीभ से मांस के कुछ टुकड़े निकले. महिला ने बताया कि ब्लेड से लगी चोट के कारण वह कई दिनों तक बोल भी नहीं पाई. इसके बाद उसने मैंने दिल्ली में किसी और डॉक्टर से अपना इलाज करवाया.

पुलिस ने बताया कि यह घटना इसी साल 21 फरवरी की है. महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने डॉक्टर से इसकी शिकायत की तो उसने फीस के रूप में लिए गए 1500 रुपए लौटा दिए और फिर महिला को कानूनी कार्रवाई करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा.

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद सोमवार को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई. पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिश पाटिल ने बताया कि डॉक्टर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि डॉक्टर्स पर पहले भी इलाज में लापरवाही बरतने जैसे आरोप लगते रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here