ENTERTAINMENT : छावा की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, इस दिन से देख पाएंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म

0
84

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ पिछले 2 महीनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इसी के साथ इसने छप्परफाड़ कारोबार भी किया. तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद अब ‘छावा’ की ओटीटी रिलीज की तारीख भी कंफर्म हो गई है. चलिए यहां जानते हैं विक्की कौशल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी.

गुरुवार को, स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘छावा’ की ओटीटी रिलीज की डेट कंफर्म कर दी. जिसके मुताबिक ये शानदार फिल्म 11 अप्रैल को डिजीटल डेब्यू करेगी. स्ट्रीमिंग दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है “आले राजे आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें.”

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह ऐतिहासिक एक्शन फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में संभाजी महाराज का आइकॉनिक किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना भी मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में हैं.

छावा ने दुनिया भर में 790.14 करोड़ रुपये (92 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की जबरदस्त कमाई की है और घरेलू बाजार में इसका कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा है. इसी के साथ ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई हैं. इसके अलावा, फिल्म के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने इसे भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी आठवीं पोजिशन दिलाई हैं. वहीं ओवरऑल हाईएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्मों में ये तेरहवें नंब र पर है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here