NATIONAL : जोधपुर-जयपुर हाईवे पर ट्रक में लगी आग, पंप मैनेजर की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

0
105

जोधपुर जयपुर हाईवे के डांगियावास क्षेत्र स्थित सामान से भरे ट्रक में आग लगी. लाखों का नुकसान हुआ. पंप मैनेजर ने ट्रक हटाकर बड़ा हादसा टाल दिया.जोधपुर जयपुर हाईवे के डांगियावास क्षेत्र स्थित जिओ पंप समराथल फिलिंग स्टेशन के पास खड़े एक सामान से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे हुई इस घटना से हाईवे पर हड़कंप मच गया. ट्रक में आग लगने से न सिर्फ उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जल गया, बल्कि पास स्थित पेट्रोल पंप भी खतरे में आ गया था.

पंप मैनेजर अपनी जान जोखिम में डालते हुए बड़ी बहादुरी से ट्रक का कांच तोड़कर अंदर घुसा. गाड़ी को स्टार्ट कर पंप से दूर ले गया और एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई, वरना पेट्रोल पंप भी इस आग की चपेट में आ जाता, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

इस ट्रक में अलग-अलग व्यापारियों का लाखों रुपये का सामान लदा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया. घटना की सूचना मिलते ही बासनी फायर स्टेशन से दमकल रवाना की गई. स्थिति बिगड़ती देख और आग के विकराल रूप लेने पर पांच अतिरिक्त दमकलों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

आग इतनी विकराल थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में कई घंटे लग गए. यह पूरी घटना जिओ पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना का लाइव वीडियो अब सामने आया है, जिसमें पंप मैनेजर की साहसिक कार्रवाई स्पष्ट देखी जा सकती है.बासनी फायर स्टेशन के एएफओ हेमराज शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना बुधवार करीब 4:30 बजे मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल रवाना की गई और स्थिति गंभीर होने पर अतिरिक्त दमकलों को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की तत्परता और पंप मैनेजर की बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवे से आने जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया. राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से आने वाले वाहनों की आवाजाही को बंद करवाया गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रक में भरा सामान जलकर खाक हो गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here