दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक अंडा खाते और कथित तौर पर शराब पीते दिखा था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

कुछ दिनों पहले दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक अंडा खाते दिख रहा था. यही नहीं उसने इस दौरान कथित तौर पर शराब भी पी थी. युवक मेट्रो की साइड वॉल का इस्तेमाल करके उबले अंडे फोड़ते और ग्लास से शराब पीते दिखा था. वीडियो के सामने आने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान आकाश कुमार के रूप में हुई है. उसकी उम्र 25 साल है और दिल्ली वह शाहदरा का रहने वाला है. आकाश कुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी से एम.कॉम पास है और अपने माता-पिता के अलावा छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहता है.
इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि मेट्रो के अंदर शराब पीने पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने पोस्ट में कहा, “मेट्रो में अंडे और शराब. यह नाश्ता नहीं है. यह नियमों का उल्लंघन है. नियम तोड़ो, परिणाम भुगतो.”पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसके खिलाफ डीएमआरसी अधिनियम की धारा 59 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.
वहीं गिरफ्तारी के बाद युवक ने दावा किया कि वह सेब का जूस ‘ऐप्पी फिज’ पी रहा था और उसका वीडियो बना रहा था. युवक ने कहा, “यह काम बिल्कुल गलत, आप ये काम न करें.”
दूसरी तरफ डीएमआरसी ने सभी यात्रियों को मेट्रो का उपयोग करते समय जिम्मेदारी से व्यवहार करने और बुनियादी सामाजिक शिष्टाचार का पालन करने के लिए कहा है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. मेट्रो के अंदर कभी डांस तो कभी लड़ाई के वीडियो सामने आते हैं. यही नहीं कई बार अश्लील हरकत के भी वीडियो वायरल हुए हैं.


