दिल्ली पुलिस ने बताया कि लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद जांच की गई तो कुछ संदिग्ध नहीं मिला.दिल्ली के लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब कॉल के बाद जांच की गई तो कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और ये हॉक्स (फर्जी) कॉल था. इस कॉल के आने के तुरंत बाद ही पुलिस गुरुवार की सुबह स्पॉट पर पहुंची. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सुबह 9.30 जामा मस्जिद और लाल किले में बम होने की धमकी का कॉल आया. इसके बाद वहां पर गहन जांच की गई.

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि कॉल रिसीव होने के बाद बम निरोधक दस्ता और सीआईएसएफ की टीम ने पूरे परिसर की पूरी तरह से जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली में बम की धमकी दी गई है. बीते कुछ समय में बम धमकियों की कॉल में इजाफा देखा गया. स्कूल और विमानों में बम की धमकी भरे कई कॉल अब तक सामने आ चुके हैं.


