उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कपड़े देर से मिलने से नाराज ग्राहक ने अपने ही टेलर पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना मंडावर थाना क्षेत्र के खिन्नी गांव की है. ग्राहक ने गुस्से में आकर टेलर की ही कैंची से उसके सिर पर वार कर दिया. घायल टेलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ग्राहक कपड़े देर से मिलने पर इतना आग बबूला हो गया कि उसने गुस्से में आकर अपने ही टेलर पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना मंडावर थाना क्षेत्र के खिन्नी गांव की है.बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 10 बजे टीकम नाम का ग्राहक अपने सिले हुए कपड़े लेने के लिए सुरेंद्र नाम के टेलर की दुकान पर गया था. वहां दुकान में काम कर रहे टेलर जीशान ने टीकम से थोड़ी देर इंतजार करने को कहा.
टीकम कुछ देर तक दुकान पर खड़ा रहा, लेकिन जब दोबारा कपड़े मांगे तो जीशान ने फिर इंतजार करने को कह दिया. इससे गुस्साए टीकम ने दुकान में रखी कैंची उठाई और जीशान के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और जीशान बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की जानकारी किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जीशान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मंडावर थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीकम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है.


