MUMBAI : राम नवमी पर निकली शोभायात्रा में बजा था अश्लील गाना ……….

0
84

मुंबई पुलिस रामनवमी शोभायात्रा के दौरान अश्लील गाने बजाने के मामले की जांच कर रही है. एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

मुंबई पुलिस रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर अश्लील गाने बजाने के मामले की जांच कर रही है. मामला तब सामने आया जब एक वीडियो वायरल हुआ. रामनवमी के अवसर पर अंधेरी एयरपोर्ट रोड मेट्रो स्टेशन से होते हुए मरोल नाका के पास से गुजरी रैली का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल हुआ, जिसमें अश्लील गाने बजते हुए सुनाई दे रहा था, इसी वीडियो के बाद विवाद खड़ा हो गया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की.

डीसीपी जोन 8 मनीष कलवानिया ने बताया कि इस संदर्भ में सहार पुलिस ने, 8 अप्रैल को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की थी. अधिकारियों ने कहा कि रैली के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, जो कानून का उल्लंघन है.

एफआईआर के बाद, पुलिस ने शोभायात्रा के आयोजकों और डीजे संचालक सहित तीन व्यक्तियों को पूछताछ और आगे की जांच के लिए नोटिस जारी किया है. पुलिस ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान शिष्टाचार और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया.मुंबई पुलिस ने प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ से भी संपर्क किया है और किसी भी सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए वीडियो को हटाने का अनुरोध किया है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

आयोजकों को भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी गई है. सहार पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here