UP : शराब के नशे में पत्नी को मारा, फिर शव को खेत में दफनाया… ऐसे खुला राज

0
104

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में उसके शव को खेत में दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया और जेल भी भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में उसके शव को खेत में दफना दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि जमुनापार थाने के सुखदेवपुर गांव में हुई यह घटना तब प्रकाश में आई जब पीड़िता के साले ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि शव को खेत से बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है. घटना गुरुवार रात की है. आरोपी विजय, जो राजमिस्त्री है. उसने शराब के नशे में विवाद के बाद अपनी 30 वर्षीय पत्नी रेखा को छत से धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वह रात में शव को घसीटकर खेत में ले गया और एक गड्ढे में दफना दिया.

अगली सुबह उसने ऐसा व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही न हो. जब उसके पिता ने रेखा को गायब पाया और उसके बारे में पूछा तो विजय ने उसकी हत्या करना स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसके छोटे भाई ने पुलिस को सूचना दी. जांच में पता चला कि विजय का एक दिव्यांग महिला से प्रेम संबंध था, जिसके साथ वह अक्सर फोन पर बात करता था. रेखा इसका विरोध करती थी.

अधिकारी ने बताया कि घटना की रात को इस बात को लेकर दंपति में तीखी बहस हुई, जिसके बाद जानलेवा हमला हुआ. पुलिस ने विजय के कबूलनामे के आधार पर शुक्रवार को रेखा का शव बरामद किया. पीड़िता के पिता बलदेव थाने के बरौली निवासी छीतर सिंह ने विजय, उसके बड़े भाई राजकुमार, छोटे भाई कमल और दिनेश तथा माता-पिता अनीता और प्रकाश के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here