NATIONAL : 200 फ्लाइट्स प्रभावित… कई पेड़ उखड़े, दिल्ली में तूफान और बारिश का कहर

0
92

मौसम में अचानक आए इस बदलाव से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कई इलाकों में भारी नुकसान और अफरातफरी भी मची. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज हल्की बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

दिल्ली-NCR में शुक्रवार को अचानक धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं और बारिश के कारण गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन तेज धूल भरी आंधी से अफरा-तफरी मच गई और कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है.मौसम की इस अचानक बदलाव से दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई संचालन बाधित हो गया. करीब 200 फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई तो करीब 25 फ्लाइट्स को आस-पास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया. इसी बीच आईएमडी ने शनिवार गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण 200 से ज्यादा उड़ानों में देरी और डायवर्जन की जानकारी सामने आई. एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सलाह दी कि वे एयरलाइन्स से रियल-टाइम अपडेट के लिए संपर्क करें.

इंडिगो ने कहा कि धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली और जयपुर दोनों जगहों पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. फ्लाइट्स में देरी और रूट डायवर्ट के कारण अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई और एक एक्स यूजर ने हवाई अड्डे का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि कई बार देरी और रूट डायवर्ट के कारण हवाई अड्डे पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसके अलावा अपनी फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे यात्री एयरपोर्ट पर फर्श पर भी देखे गए.

धूल भरी आंधी के कारण फ्लाइट्स में देरी और रूट डायवर्ट के अलावा राजधानी में पेड़ गिरने की भी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके संबंध में फिरोजशाह रोड, अशोका रोड, मंडी हाउस और कनॉट प्लेस समेत अन्य जगहों से 20 से अधिक कॉल नागरिक एजेंसियों को मिले हैं.नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कनॉट प्लेस, जोर बाग, पटेल मार्ग और सरदार पटेल मार्ग में पेड़ गिरने की घटनाओं की सूचना दी. एमसीडी को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच नई दिल्ली, कालकाजी और शाहदरा से चार ऐसी ही कॉल मिली थीं.

तूफान के कारण उत्तरी दिल्ली के नरेला, बवाना, बादली और मंगोलपुरी जैसे इलाकों में पेड़ों की टहनियों और अन्य वस्तुओं के गिरने से बिजली की लाइनें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं. TPDDL और BSES की टीमें हाई अलर्ट पर हैं और बिजली बहाल करने के लिए काम कर रही हैं. अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में बिजली जल्दी ही बहाल हो गई, जबकि कुछ जगहों पर कोशिश जारी हैं.

आईटीओ पर एक बिजली का खंभा भी गिरने की खबर है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या और बढ़ गई. शुक्रवार को दिन में धूप खिलने के बावजूद शाम होते-होते आसमान बादलों से ढक गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो गुरुवार के 39.6 डिग्री सेल्सियस से कम था और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 69 से 61 प्रतिशत के बीच रही.आईएमडी ने शनिवार को भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here