UP : उमरा के बहाने सऊदी पहुंचा यूपी का युवक, संकट में फंसा तो PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

0
71

यूपी मेरठ के किठौर कस्बे का अली मुर्तजा बीते 26 मार्च को उमरा करने सऊदी गया था. अब अली मुर्तजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो चौंकाने वाले आरोप लगा रहा है.

मेरठ के किठौर कस्बे का रहने वाला अली मुर्तजा नाम का युवक इन दिनों सऊदी अरब में फंसा हुआ है. उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. वीडियो में युवक ने कहा है कि उसे उमरा कराने के नाम पर सऊदी लाया गया, लेकिन अब उसे सीरिया जैसे देशों में ‘जिहाद’ की लड़ाई लड़ने के लिए जबरन भेजने का दबाव बनाया जा रहा है.

अली मुर्तजा 26 मार्च को सऊदी अरब गया था. उसका दावा है कि वहां उसे धार्मिक यात्रा यानी उमरा कराने का भरोसा देकर ले जाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद हालात कुछ और ही निकल आए. वायरल वीडियो में अली घबराया हुआ नजर आ रहा है और उसने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है.

युवक का कहना है कि यह एक साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसमें भारत के युवाओं को उमरा या नौकरी के नाम पर विदेश बुलाया जाता है और फिर उन्हें गलत रास्ते पर धकेलने की कोशिश होती है. उसने यह भी कहा कि वहां रह रहे कुछ अन्य युवाओं की स्थिति भी चिंताजनक है, लेकिन वे खुलकर सामने आने से डरते हैं. वीडियो के सामने आने के बाद मेरठ में युवक के परिवार और इलाके में चिंता का माहौल है. परिजनों ने भी स्थानीय प्रशासन और विदेश मंत्रालय से बेटे को सुरक्षित भारत वापस लाने की अपील की है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार कुछ गिरोहों पर आरोप लग चुके हैं कि वे धार्मिक यात्राओं या रोजगार के नाम पर युवाओं को खाड़ी देशों में ले जाकर वहां उन्हें कट्टरपंथी गतिविधियों में झोंकने की कोशिश करते हैं. भारत सरकार ने भी समय-समय पर अपने नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी है.अब देखना होगा कि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और मेरठ का यह युवक कब तक सकुशल देश वापस लौटता है. फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी वीडियो की सत्यता और उसके संपर्कों की जांच में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here