UP : बेटे की लाश के लिए तड़प रही मां, दुबई में संदिग्ध मौत के बाद सरकार से लगाई न्याय की गुहार

0
125

परिजनों का कहना है कि होली के दिन इंद्रजीत का मां के पास फोन आया था, जिसमें उसने कहा कि वो जल्द ही घर वापस आएगा. लेकिन, इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो सका और न ही उसका फोन आया.

उत्तर प्रदेश के बस्ती एक मां अपने बेटे की लाश के लिए तड़प रही है. घर की माली हालत को देखते हुए उसका बेटा दुबई में नौकरी के लिए गया था लेकिन, वहां उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस ख़बर के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दुखियारी मां अब अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए डीएम से गुहार लगाई है ताकि वो उसे अंतिम विदाई दे सके.

ख़बर के मुताबिक बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में स्थित रमवापुर गांव का रहने वाला युवक इंद्रजीत दो वक्त की रोटी कमाने डेढ़ साल पहले दुबई गया था. होली के दिन बेटे का फोन आया और उसने मां को अपना हालचाल बताया था. इंद्रजीत ने मां से वादा किया था कि वो जल्द ही घर वापस आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. परिजनों का कहना है कि इसके बाद उनके बेटे का फोन कभी नहीं मिला और न ही उसकी ओर से कोई फ़ोन आया.

परिजनों की ओर से जब भी उससे संपर्क करने की कोशिश की गई उसका फ़ोन स्विच ऑफ आया. उसके बाद से ही न तो उसका फोन आया और न ही उसका फोन लगा. जिसके बाद उन्होंने उससे संपर्क साधने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो सका. इस बीच कुछ दिन पहले उनके पास एक रिश्तेदार का फोन आया था. जिसमें उन्होंने बताया कि इंद्रजीत की किसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद उनके पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई.

इस खबर सुनने के बाद से ही घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. बेसुध मां खाना-पीना छोड़ रोये जा रही है. परिवार अब अपने बेटे का शव लाने की गुहार लगाते हुए दर-दर भटकने को मजबूर है. शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने डीएम के दफ़्तर में दस्तक दी और उनसे मुलाक़ात की. परिवार ने सरकार से उनके बेटे के शव को वापस लाने की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि डीएम रवीश गुप्ता ने भी अपनी तरफ़ से पूरी कोशिशें करने का भरोसा दिलाया है. मां ने कहा कि उसे कुछ नहीं चाहिए बस उनके बेटे को शव को उन्हें सौंप दिया जाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here