ENTERTAINMENT : हिंदी में नहीं हुई रिलीज, फिर भी 50 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘गुड बैड अग्ली’, देखें कलेक्शन

0
73

‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘जाट’ से टकराई है. क्लैश के बावजूद अजित कुमार की फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.

एक तरफ सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ थिएटर्स में छाई हुई है, तो दूसरी तरफ अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘जाट’ से टकराई है. इसके बावजूद दमदार कलेक्शन कर रही है.

सैकनिल्क के मुताबिक ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.25 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. इसी के साथ ‘गुड बैड अग्ली’ ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.

‘गुड बैड अग्ली’ ने तीसरे दिन अब तक (शाम 6 बजे तक) 8.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अजित कुमार ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 52.82 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बता दें कि ‘गुड बैड अग्ली’ तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है, हिंदी वर्जन में पर्दे पर ना होने के बावजूद अजित कुमार की फिल्म सनी देओल की ‘जाट’ से भी ज्यादा कमा रही है.

फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को अधिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है. माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में दिखाई दिए हैं. इसके अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, राहुल देव, योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वॉरियर, टीनू आनंद, जैकी श्रॉफ, सुनील वर्मा और सयाजी शिंदे भी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here