UP: झांसी की सड़कों पर खुलेआम हिंसा, बेल्ट, घूंसे और थप्पड़ों की बरसात ……..

0
97

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में दो मारपीट की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में महिलाएं युवक को बेल्ट से पीटती दिखीं, जबकि दूसरे में दो युवक एक व्यक्ति को सड़क पर पटकते हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष शादी-पार्टी में डांस करने वाले हैं और आपसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ.

उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र में मारपीट की दो घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा होती दिख रही है. इनमें से एक वीडियो में कुछ महिलाएं अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर एक युवक को बेल्ट और लात-घूंसों से मारती नजर आती हैं. दूसरी घटना में दो युवक एक व्यक्ति को पीटते हुए सड़क पर पटकते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, पहली घटना शिवाजीनगर क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां रात के समय गली में करीब 8-10 लोग एकत्रित होकर एक युवक के साथ मारपीट करते हैं. महिलाएं भी हिंसा में शामिल नजर आती हैं. मारपीट के बाद सभी लोग मौके से चले जाते हैं.वहीं, दूसरे वीडियो में एक बस स्टैंड के पास दो युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. वे व्यक्ति को जमीन पर पटकते हैं. तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित करते हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर स्नेहा तिवारी ने बताया कि एक वीडियो नवाबाद थाना अंतर्गत विश्वविद्यालय चौकी क्षेत्र का है. जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष शादी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस करने वाले समूह से जुड़े हैं. किसी आपसी विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता, समय और शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here