BUSINESS : SBI ATM से अब 10 लेनदेन की सुविधा मुफ्त, जानिए कब से क्या-क्या बदलेगा

0
4493

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से निकासी के नियमों में बदलाव किए हैं। बैंक ने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्जेस (ATM Transaction Charges) और एटीएम से फ्री निकासी करने की लिमिट को बढ़ा दिया है। इस बदलाव के तहत, बैंक के सभी ग्राहक चाहे वे मेट्रो या नॉन-मेट्रो में रह रहे हों, उन्हें हर महीने एसबीआई के एटीएम पर 10 मुफ्त लेनदेन और अन्य बैंकों के एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन (SBI ATM Free Transactions) करने का अधिकार होगा। अगर आपके बचत खाते में पैसा नहीं होने के कारण एटीएम लेनदेन फेल हो जाता है तो 20 रुपए जीएसटी जुर्माना देना होगा। वहीं 1 मई, 2025 से एसबीआई ग्राहकों (SBI Customers) को अपनी नि:शुल्क मासिक सीमा पार करने के बाद एटीएम से प्रति लेनदेन पर 23 रुपए निकासी शुल्क देना होगा।एटीएम से निकासी के नियम (New Rules Of SBI ATM)
सभी मेट्रो या नॉन-मेट्रो ग्राहक अब हर महीने एसबीआई एटीएम से 10 फ्री ट्रांजैक्शन (10 Free Transactions From SBI ATM) और अन्य बैंकों के एटीअम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
खाते में 25,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच एवरेज मंथली बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को अन्य बैंक एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।


बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए से ज्यादा का एवरेज मंथली बैलेंस रखने वाले अकाउंट होल्डर्स को एसबीआइ और अन्य बैंक के एटीएम, दोनों से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। यानी एटीएम से जितनी बार पैसे निकालें, उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
एटीएम पर लगने वाले चार्ज में बदलाव
Know New Rules of SBI ATM Transactions: एसबीआई ने एटीएम पर लगने वाले चार्ज में भी बदलाव किया है। बैंक के अनुसार, अगर आप एक बार जब आप अपने फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म कर लेते हैं तो बैंक आपसे एसबीआई के एटीएम पर हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपए जीएसटी (GST) वसूलेगा, चाहे आप कहीं भी हों। अगर आप दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह चार्ज 21 रुपए जीएसटी होगा। बैलेंस इक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि सर्विस के लिए फ्री लिमिट के बाद एसबीआई एटीएम पर कोई शुल्क नहीं है। हालांकि, अगर आप अन्य बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करेंगे तो आपसे प्रति ट्रांजैक्शन 10 रुपए जीएसटी लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here