बॉलीवुड स्टार सनी देओल की नई एक्शन फिल्म ‘जाट’ गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिल्म का मोमेंटम चौथे दिन धीमा पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि, कई इलाकों में सनी देओल की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है। मगर फिर इसकी कमाई नीचे की ओर जाती दिखी।जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, जाट ने तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की। यहां देखिए इसका अब तक का कुल कलेक्शन कितना हो गया है:
दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 9.5 करोड़ रुपये
2 7 करोड़ रुपये
3 10 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन 26.5 करोड़ रुपये
पहले दिन इसने अच्छी कमाई की थी, दूसरे, तीसरे दिन इसकी कमाई में उछाल आया। फिल्म ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां सनी देओल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।संडे पर टिकी सबकी नजरें
ये फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई है। अब जब वीकेंड के लास्ट डे यानी संडे पर सबकी नजरे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘जाट’ अपने शुरुआती स्लो डाउन को पार करके बॉक्स ऑफिस पर कैसे टिकी रहती है।


