सीकर में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अनिल माहला दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. उसे लेने के लिए कृष्ण जाखड़ और उसका दोस्त श्रवण सीकर से जयपुर गए थे. तीनों एयरपोर्ट से वापस सीकर लौट रहे थे, उसी दौरान कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से भिड़ गई.

राजस्थान के सीकर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 29 साल के अनिल माहला और उसके चचेरे भाई कृष्ण जाखड़ के रूप में हुई है. वहीं, कृष्ण का मित्र श्रवण इस हादसे में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीकर स्थित एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राशीदपुरा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल माहला दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. उसे लेने के लिए कृष्ण जाखड़ और उसका दोस्त श्रवण सीकर से जयपुर गए थे. तीनों एयरपोर्ट से वापस सीकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में रशीदपुरा गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही अनिल और कृष्ण की मौत हो गई.


