UP : अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान युवक को मारी गोली, भारी फोर्स पहुंची, हालात काबू में

0
94

उत्तर प्रदेश स्थित एटा में अंबेडकर जयंती पर एक शोभा यात्रा के दौरान युवक को गोली मार दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फोर्स पहुंची. उत्तर प्रदेश स्थित एटा में एक युवक को दिन दहाड़े गोली मार दी गई. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना एटा में जलेसर थानान्तर्गत हुई है. जानकारी के अनुसार जलेसर कस्बे के मोहल्ला रामबाबू गली में 43 वर्षीय दिनेश यादव ने अनिल कुमार जाटव को दिन दहाड़े गोली मार दी. गोली लगने से अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने गोली मारने वाले दिनेश यादव को मौके से ही मय तमंचा 315 बोर और 2 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है. अंबेडकर जयंती पर दलित युवक को गोली मारने की खबर सुनकर जयंती व शोभायात्रा निकाल रहे हजारों दलित एकत्रित होकर नारे बाजी करने लगे.

इस दौरान बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने जमकर बवाल किया. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा राज कुमार सहित कई थानो का भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया और बमुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here