ENTERTAINMENT : तारक मेहता शो में ‘दया बेन’ के किरदार की होगी वापसी, क्या लौटेंगी दिशा वकानी? जानें- असित मोदी ने क्या कहा

0
123

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) कई सालों से टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बना हुआ है. इस सिटकॉम के हर किरदार काफी फेमस हैं. वहीं पिछले कुछ सालों से दया बेन का किरदार शो से गायब है दरअसल दिशा वकानी ने कुछ साल पहले प्रेगनेंसी के चलते शो से ब्रेक लिया था तब से उन्होंने वापसी नहीं की. फाइनली अब तारक मेहता पर दयाबेन का कमबैक होने वाला है. शो के मेकर असित कुमार मोदी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि दयाबेन का किरदार शो में वापसी करने वाला है.

फेमस टेलीविजन निर्माता असित मोदी ने कहा कि टीम ने दयाबेन की भूमिका के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया है हालांकि ये दिशा वकानी नहीं हैं (जिन्होंने पहले दयाबेन की भूमिका निभाई थी). दरअसल  एक इंटरव्यू में असित कुमार मोदी ने कहा, “हम दया भाभी के किरदार को जरूर वापस लाएंगे. लोग कहते हैं कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्होंने शो को एंजॉय नहीं किया. मैं पूरी तरह से सहमत हूं. हमारी पूरी टीम दया भाभी के किरदार को जल्द ही शो में वापस लाने की कोशिश कर रही है.”

असित मोदी ने कहा, “मैंने इस भूमिका के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे. दिशा को शो छोड़े पांच साल हो गए हैं और हम अभी भी उन्हें मिस करते हैं।.वह अपने साथी कलाकारों और क्रू का बहुत ख्याल रखती थीं. हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसा कोई व्यक्ति ढूंढना है.”

बता दें कि इस साल की शुरुआत में असित कुमार मोदी ने कहा था, “मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं. उनके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन की तरह हैं. आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है. मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उनके पिता और भाई भी मेरे लिए परिवार हैं. आप 17 साल तक एक साथ काम करते हैं और यह आपका एक्सटेंडेड परिवार बन जाता है,”

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मंदार चंदवादकर, मुनमुन दत्ता, तनुज महाशब्दे और सोनालीका जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं यह सोनीलिव पर भी स्ट्रीम होता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here