ENTERTAINMENT : एक दशक पहले हुआ था सिंगर का निधन, AI से फिर जिंदा हुई आवाज, रवि तेजा के नए गाने में हुआ एक्सपेरिमेंट

0
76

‘तू मेरा लवर’ गाने में रवि तेजा अपनी ट्रेडमार्क एनर्जी दिखाते हुए खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ डांस कर रहे हैं. लेकिन इस गाने की चर्चा इसलिए है क्योंकि ये तेलुगू इंडस्ट्री में पहला गाना बन गया है जिसमें AI-जेनरेटेड आवाज इस्तेमाल की गई है.

तेलुगू सिनेमा के मास स्टार रवि तेजा की नई फिल्म ‘मास जातरा’ मई में रिलीज होने जा रही है. इसके टीजर को ऑडियंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब रवि तेजा की फिल्म एक अनोखी वजह से चर्चा में है.

मेकर्स ने अब ‘मास जातरा’ का पहला गाना रिलीज किया है जिसका नाम है ‘तू मेरा लवर’. रवि तेजा इस गाने में अपनी ट्रेडमार्क एनर्जी दिखाते हुए खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन ‘तू मेरा लवर’ इस बात की वजह से चर्चा में नहीं है. इस गाने की चर्चा इसलिए है क्योंकि ये तेलुगू इंडस्ट्री में पहला गाना बन गया है जिसमें AI-जेनरेटेड आवाज इस्तेमाल की गई है.

साल 2000 में गिल्ला चक्रधर उर्फ चकरी ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था और लगभग अगले डेढ़ दशक तक वो तेलुगू इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त कंपोजर्स में से एक थे. लेकिन 15 दिसंबर 2014 को चकरी का नींद में मृत पाए गए थे. उन्हें बढ़ते वजन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगी थीं और मीडिया रिपोर्ट्स ने डॉक्टर्स के हवाले से बताया था कि उन्हें नींद में हार्ट अटैक आया था.

चकरी का निधन तेलुगू इंडस्ट्री के लिए एक शॉक की तरह था. रवि तेजा की ‘मास महाराजा’ इमेज तैयार करने में चकरी के म्यूजिक का बड़ा योगदान था. पिछले 3 साल में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुके रवि तेजा अब ‘मास जातरा’ से अपनी मास इमेज को दमदार तरीके से पर्दे पर लाकर कमबैक करने की आस में हैं और शायद इसीलिए फिल्म के ‘तू मेरा लवर’ गाने में AI के जरिए चकरी की आवाज का इस्तेमाल किया गया है. तेलुगू इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है.

2024 में भारत के टॉप म्यूजिक कंपोजर्स में से एक ए. आर. रहमान ने रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ के लिए दो स्वर्गीय सिंगर्स की आवाज AI से रीक्रिएट की थी. फिल्म के गाने Thimiri Yezhuda के लिए तमिल इंडस्ट्री के दो पॉपुलर सिंगर्स रहे बाम्बा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज AI से रीक्रिएट की गई थी.

इन दोनों सिंगर्स ने अपने करियर में रहमान के साथ खूब काम किया था और दोनों का निधन कम उम्र में हुआ था. जब रहमान ने रजनीकांत की फिल्म के लिए इन दोनों की आवाज AI से इस्तेमाल की तो इसपर काफी विवाद भी हुआ था. तब ये सवाल उठा था कि कॉपीराइट नियमों के हिसाब से अगर आर्टिस्टों के पिछले काम के जरिए, उनकी आवाज को AI से दोबारा रीक्रिएट किया जा सकता है तो फिर भविष्य में शायद उन्हें नया काम करने का मौका ही ना मिले! हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि ए आर रहमान ने AI से आवाज रीक्रिएट करने के लिए इन दोनों सिंगर्स के परिवार को कंपनसेशन भी दिया था.

सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों ने चकरी की AI आवाज वाले ‘तू मेरा लवर’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. कुछ लोगों को AI आवाज के सुरों में थोड़ी समस्या जरूर लगी लेकिन अधिकतर लोगों को इस गाने से रवि तेजा और चकरी के कोलेबोरेशन वाले पुराने गानों का नॉस्टैल्जिया भी हो रहा है. यहां सुनिए रवि तेजा के फिल्म ‘मास जातरा’ का गाना ‘तू मेरा लवर’:

रहमान ने तमिल इंडस्ट्री में पहली बार सिंगर्स की AI आवाज इस्तेमाल की थी और अब ‘मास जातरा’ में तेलुगू म्यूजिक डायरेक्टर भीम्स ने इस तकनीक का इस्तेमाल किया है. अब देखना है कि बॉलीवुड जैसी दूसरी इंडस्ट्रीज भी कितनी जल्दी इस तकनीक का इस्तेमाल करती हैं. ये देखना भी दिलचस्प होगा कि इस एक्स्परिमेंट की पॉपुलैरिटी पर म्यूजिक आर्टिस्ट्स किस तरह रियेक्ट करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here