उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी ई-मेल के जरिए राम मंदिर ट्रस्ट को भेजा गया है.

उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट औरकई जिलों के डीएम को धमकी भरा मेल आया है. अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है. जिसकी जांच साइबर सेल कर रही है. बीते सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था. इसमें लिखा था-बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा.
धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी चंदौली समेत कई अन्य जिलों को भी धमकी भरा मेल आया. बाराबंकी और चंदौली के Dm को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया.
अयोध्या व अन्य जिलों में आई धमकी भरी मेल तमिलनाडु से आया. Fir दर्ज कर साइबर सेल भेजे गए मेल की जांचकर रही है.


