उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में जानवर चुगाने आए तीन नाबालिग बालकों ने 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

उत्तराखंड उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में 10 वर्षीय नाबालिग बालिका झील के पास खेल रहीं थी, इस दौरान जानवर चुगाने आए तीन नाबालिग बालकों ने नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दिया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर तीनों नाबालिग बालकों एवं एक पिता और दादा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में झील के पास खेल रही 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ जानवर चुगाने आए तीन नाबालिग बालकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 अप्रैल की शाम मेरी 10 वर्षीय पुत्री अपनी बुआ की भैंस खोलने के लिए झील के पास गई हुई थी.
वहां से वापस लौटने के बाद बालिका गुमसुम रहने लगीं, जब उससे पूछा तो उसने बताया कि भैंस खोलने के बाद झील पर खेलने लगीं. तभी वहां गांव के तीन किशोर उसको झाड़ियों में खींचकर ले गए, और उन्होंने दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि इस घटना की शिकायत करने के लिए एक किशोर के घर अपने पति के साथ पहुंची, तो उसके दादा और पिता ने हमसे मारपीट की.
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं. वहीं एक आरोपी के पिता और दादा ने पीड़िता के माता-पिता के साथ मारपीट की है, आरोपी के पिता और दादा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस तरह की घटना ने सभी को शर्मशार कर दिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. वहीं पीड़िता बालिका के लिए ये किसी बुरे सपने के समान है.


