UP : एक गांव-एक बिरादरी, शादी नहीं करा रहे थे मां-बाप, लड़के-लड़की ने एक साथ खाया जहर

0
101

उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर एक लड़का और उसकी गर्लफ्रेंड ने पानी के साथ किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया, जिस वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर वेटिंग रूम में एक लड़का और उसकी गर्लफ्रेंड ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. उनके मुंह से झाग निकलता देख लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी (जीआरपी) यादराम सिंह ने बताया कि सोमवार को जंक्शन के एंट्री गेट नंबर दो के टीन शेड के नीचे लड़का और युवती बैठे थे.

कुछ देर बाद उन्होंने पानी के साथ किसी चीज का सेवन कर लिया.उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों के मुंह से झाग निकलने लगे और वे बेहोश हो गए. वहां बैठे लोगों ने जब देखा की उन दोनों के मुंह से झाग निकल रहा है तब सब लोग मिलकर तुरंत दोनों को अस्पताल ले गए. उन्हें तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि लड़का-युवती के पास से मिले पहचान पत्रों के मुताबिक वे दोनों शाहजहांपुर जिले के थाना कलान क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी हैं. 19 साल के लड़के का नाम मुनेंद्र पुत्र रामप्रसाद और 18 साल की लड़की का नाम निशा पुत्री मुनेट है. दोनों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है बताया जा रहा है कि दोनों एक- दूसरे से शादी करना चाहते थे पर घरवालों ने शादी की अनुमति नहीं दी जिसके कारण उन दोनों ने कथित तौर पर निराश होकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि वे दोनों एक ही गांव और एक ही बिरादरी के थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here