UP: मर्जी के खिलाफ तय हुई शादी, नाराज युवक ने लगाई फांसी, खेत में पेड़ से लटका मिला शव

0
88

बिजनौर में एक युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. 19 अप्रैल को उसकी शादी तय थी लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं था. परिजनों के दबाव में आकर शादी के लिए तैयार हुआ था, लेकिन उसने मौत को गले लगा लिया. परिजन सदमे में हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिजनौर के गांव सिपहियोवाला में शादी से दो दिन पहले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है, जिसकी 19 अप्रैल को शादी होनी थी. घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन बुधवार को गांव के पास जंगल में अंकित की पेड़ से लटकी लाश मिलने से कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

बताया जा रहा है कि अंकित अपनी शादी को लेकर खुश नहीं था. परिजनों ने जबरन उसकी शादी तय कर दी थी, जिससे वह सहमत नहीं था. पुलिस का कहना है कि अंकित घर से यह कहकर निकला था कि वो स्योहारा किसी काम से जा रहा है, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा. सुबह गांव के कुछ लोग जंगल की तरफ गए तो पेड़ से लटकी उसकी लाश देखकर होश उड़ गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की मर्जी के खिलाफ शादी तय हुई थी. वह शादी के खिलाफ था.

इस दुखद घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here