NATIONAL : चोरी की आदत से परेशान पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पिता किया गिरफ्तार

0
129

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बेटे की चोरी से तंग आकर पिता ने बेटे की हत्या कर दी. मृतक की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो साजिश से पर्दा उठा.

बेटे की चोरी की आदत से परेशान एक पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी. उत्तराखंड पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करके पूछताछ की, तो उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया.

उधम सिंह नगर जिले के आजाद नगर ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर के रहने वाले 15 वर्षीय अंकित का शव मंगलवार को पंतनगर थाना क्षेत्र में सिडकुल के पास झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पंतनगर थाना पुलिस के साथ साथ आसपास के थानों की पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई.

टीमों ने घटनास्थल से सक्ष्य एकत्र करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दीं. अंकित का शव मिलने के बाद उसकी मां आरती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज सीसीटीवी कैमरे की जांच के आधार पर अंकित के पिता देवदत्त को गिरफ्तार कर पूछताछ किया, तो उसने पुलिस के सामने सच बता दिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी देवदत्त ने बताया कि बेटे की चोरी की आदत से काफी परेशान था. सोमवार को भी अंकित ने 10 हजार रुपए चुरा लिए थे. उसकी इसी आदत से परेशान होकर हत्या कर दीं. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर आरोपी देवदत्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर एक हीरो साइकिल और मृतक के स्कूल की लाइलोन की बेल्ट मिली हैं.

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि मंगलवार को दोपहर एक बजे हमें 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी क्षेत्र में झाड़ियों के अंदर एक नाबालिग बच्चे का शव मिला. पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया तो शव की पहचान 15 साल के अंकित पुत्र देवदत्त निवासी ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई.

शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों को भी दें दी. मृतक की मां आरती के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अज्ञात व्यक्ति के नाम दर्ज कर लिया. एसएसपी महोदय के निर्देश पर गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस तथा मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पांचों टीमों द्वारा जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया तो पता चला कि मृतक अंकित गंगवार अपने के साथ सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन उसके पिता ने उसे स्कूल छोड़ने की जगह उसे घटना स्थल की तरफ ले गए.

जब हमारे बयानों में विभिन्नता पाई गई, और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में संदेह हुआ, तो देवदत्त गंगवार को विस्तारित पूछताछ के लिए थाना लाया गया.‌ आरोपी ने स्वीकार किया कि पिछले चार वर्ष से अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहते थे. बड़ा बेटा अंकित आए दिन पैसे चूरा लेता था. जिसके कारण आए दिन विवाद होता था. योजना बनाकर अपने बेटों को घर से स्कूल के लिए लेकर गया. उसे स्कूल की जगह घटना स्थल लें गया, जहां उसकी हत्या कर दी. आरोपी पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here