UP: गोंडा में महिलाओं के लिए 270 जगह असुरक्षित, 136 शोहदों की पहचान, एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम का खास प्लान

0
147

गोंडा जिले में महिला सुरक्षा के लिए अनोखी पहल करते हुए पुलिस ने छात्राओं से फीडबैक फार्म भरवाए. इससे 270 असुरक्षित स्थान और 136 शोहदे चिन्हित हुए. सभी को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है. तीन पर FIR भी दर्ज की गई है. एंटी रोमियो टीम की निगरानी अब इन संवेदनशील स्थानों पर बढ़ा दी गई है.

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम ने स्कूल और कॉलेजों में जाकर छात्राओं से फीडबैक फार्म भरवाए, जिनमें उन्होंने अपनी समस्याएं और असुरक्षित स्थानों की जानकारी दी.

इस पहल के तहत अब तक जिले में 270 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें छात्राओं ने असुरक्षित बताया है. साथ ही, फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर 136 शोहदों की पहचान की गई है। इन सभी को पुलिस द्वारा अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अगर इन शोहदों ने अपनी हरकतें नहीं सुधारीं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.गोंडा पुलिस की एंटी रोमियो टीम अब तक 225 स्कूल-कॉलेजों तक पहुंच चुकी है और करीब 10 हजार छात्राओं से संपर्क बनाकर फीडबैक लिया गया है. छात्राओं ने कोचिंग सेंटर, बाजार, मोहल्लों के रास्तों और स्कूल के पास मौजूद अराजक तत्वों की जानकारी दी है, जिसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया है.

इन फीडबैक के आधार पर पुलिस ने ऐसे सभी स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है. एक छात्रा ने बताया कि यह पहल महिला सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी थी और गोंडा पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here