ENTERTAINMENT : अच्छे बर्ताव के लिए ट्रोल होते हैं बाबिल खान, नहीं पड़ता फर्क, बोले- बाबा का नाम…

0
74

बाबिल खान अपने काम के साथ-साथ अपने व्यवहार के लिए भी फेमस हैं. इंटरनेट पर अक्सर उनकी वीडियो वायरल होती हैं, जिनमें उन्हें लोगों से अच्छा बर्ताव करते देखा जाता है. इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर रहे इरफान खान के बेटे बाबिल खान अब अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पिता के नक्शेकदम को फॉलो करते हुए बाबिल ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. ‘कला’, ‘द रेलवे मैन’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ जैसे प्रोजेक्ट्स को करने के बाद अब वो फिल्म ‘लॉगआउट’ में नजर आने वाले हैं.

बाबिल खान अपने काम के साथ-साथ अपने व्यवहार के लिए भी फेमस हैं. इंटरनेट पर अक्सर उनकी वीडियो वायरल होती हैं, जिनमें उन्हें लोगों से अच्छा बर्ताव करते देखा जाता है. इसे लेकर अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. बाबिल को एक इवेंट के रेड कारपेट पर एक एक्ट्रेस को फोटोबॉम्ब करने के लिए माफी मांगते देखा गया था. ये वीडियो वायरल होने पर उन्हें ‘फेक’ बताया गया. यूजर्स का कहना था कि बाबिल अच्छा होने का ‘नाटक’ करते हैं. तो वहीं कुछ को उनकी सॉफ्ट बॉय इमेज से दिक्कत है.

बातचीत में बाबिल खान ने कहा कि ज्यादातर ट्रोलिंग और मीम्स से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि एक मीम में उन्हें पिता इरफान नजर आए जो उन्हें पसंद नहीं आया था. आज के वक्त में फैल रही नकारात्मकता के बारे में बाबिल ने कहा, ‘शुरुआत में मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता था लेकिन इसका असर मुझपर था. कुछ मीम थे, जिनमें से एक ने मुझे दुख पहुंचाया था. उस वीडियो में बाबा (इरफान) की फिल्म मदारी का सीन था जिसमें वो अपने बेटे पर गुस्सा हो रहे हैं और रो रहे हैं. वो बहुत इमोशनल सीन था और मुझे पता है कि उन्होंने क्या सोचा था, वो कई चीजों से गुजर रहे थे जब उन्होंने उस सीन को शूट किया था. बाबा ने मुझे इस बारे में बताया था. और उन्होंने उस सीन को लिया और लिखा इरफान ऊपर से अपने बेटे को देख रहे होंगे, अपनी लेगेसी के बारे में सोच रहे होंगे और (रो रहे होंगे). और फिर उन्होंने इसमें मेरी क्लिप डाली, जिसमें मैं रेड कारपेट पर सॉरी बोल रहा हूं. उससे मुझे बहुत दुख पहुंचा था, क्योंकि वो मेरे बाबा थे, क्योंकि इन लोगों ने उन्हें इसमें घसीटा.’

बाबिल इस बात को कहते हुए काफी परेशान नजर आए. उन्होंने आगे कहा कि इस सबके बावजूद उन्होंने मीम बनाने वाले को जज नहीं किया क्योंकि वो समझते हैं कि उस शख्स को भी अपना घर चलाना है. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा कि मैं इस बात का जवाब कैसे दे सकता हूं और मुझे क्यों इससे इतना बुरा लग रहा है. जब मैंने इस बारे में सोच लिया तो मुझे बुरा लगना बंद हो गया.’ बाबिल ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि बाबा भी महसूस कर रहे होंगे कि मैंने भी अपने लेगेसी के बारे में इतना नहीं सोचा, जितना तुम लोग सोच रहे हो.’

फैंस के साथ अपना बॉन्ड शेयर करते हुए बाबिल ने कहा कि वो बॉडीगार्ड्स के लिए किसी बुरे सपने जैसे हैं, क्योंकि वो बार-बार सीमा लांघकर फैंस से मिलने पहुंच जाते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें लोगों से बातचीत करने में मजा आता है और वो अपने फैंस को परिवार और दोस्तों जैसा मानते हैं.

बाबिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम बिना जाने बहुत ज्यादा प्रेशर लेते हैं. मैंने समझा कि आप खुद को ज्यादा ही जरूरी बना रहे हो. लेकिन जब आप वो नहीं करते तो आपकी जर्नी में मदद होती है. मैंने भी खुद पर हंसने की जरूरत को समझा है. वो भी पल आते हैं जब लोग मुझे ट्रोल करते हैं, ये लोग फिर मुझसे माफी भी मांगते हैं. मुझे पता है कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट चलाने हैं. ये फिल्म (लॉगआउट) इसीलिए मेरे लिए इतनी जरूरी थी क्योंकि उसने मुझे इस सिस्टम का साथी बना दिया. इसने मुझे सीखने में मदद की कि सोशल मीडिया कैसे चलता है.’ बता दें कि फिल्म ‘लॉगआउट’, 18 अप्रैल को जी5 पर स्ट्रीम होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here