UP : 27 साल जेल की सजा काटने के बाद, आरोपी भाई ने बहन की कैंची से गोदकर की हत्या

0
84

यूपी के गाजियाबाद में 27 साल जेल से बाहर आने के बाद भाई ने मेन बाजार में अपनी बहन की कैंची से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी की मां ने बेटे पर शराब के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

गाजियाबाद के लोनी के मेन बाजार में सगे भाई ने अपनी बहन की कैची से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी भाई हत्या के मामले में 27 साल बाद जेल से छुटकारा आया था. आरोपी को अपनी बहन के बाहर जाने पर आपत्ति थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने ससुर की हत्या में 27 साल जेल रहा था. वह 7 महीने पहले ही छूट कर आया था. आरोपी की मां ने बताया कि शराब के पैसे के लिए वह उसके साथ भी मारपीट करता था.

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के गोरी पट्टी मोहल्ले में बुजुर्ग महिला इरशादी परिवार के साथ रहती है. उन्होंने बताया कि उनके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है. उनकी पांच बेटियां हैं और दो बेटे हैं. उनकी एक बेटी अफसार (26) फिलहाल डिप्रेशन में है. बुधवार रात वह अपनी बेटी अफसार को लेकर लोनी मेन बाजार में दवाई लेने गई थी.

मेन बाजार में दवाई लेने के दौरान घर की तरफ से उनका बेटा इलियास उर्फ कालू सामने से आया. अचानक से इलियास ने कैची निकाली और अपनी बहन पर हमला कर दिया. इलियास ने अफसार के पेट और पैर में कैंची से कई वार कर दिए. खून में लथपथ होने के बाद अफसार गिर गई. परिवार के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के बाद अफसार की मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी भाग गया था.

घटना की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को घटना से कुछ दूरी पर पकड़ लिया. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इलियास को कोई मानसिक बिमारी तो नहीं है.

इलियास की मां इरशादी ने बताया कि इलियास ने करीब 27 साल पहले अपने ससुर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इलियास को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन परिजनों ने उसकी जमानत नहीं कराई थी. करीब 27 साल तक इलियास दिल्ली और यूपी की जेल में बंद रहा. करीब 7 माह पहले ही वह जेल से छूट कर आया था. मां ने बताया कि इलियास उनसे भी शराब के पैसे मांगता था. पैसे ना देने पर वह उनके साथ भी मारपीट करता था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here