अरिजीत सिंह 19 अप्रैल को इंदौर में कॉन्सर्ट करने वाले हैं, लेकिन उनके शो पर मुसीबत मंडरा रही है. एडवांस टैक्स की वजह से अबतक सिंगर के शो को मंजूरी नहीं मिली है.

नई दिल्ली (मिथिलेश दुबे). सिंगर अरिजीत सिंह के शो पर संकट मंडराने लगा है. 19 अप्रैल को इंदौर में बॉलीवुड सिंगर का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है, लेकिन इससे पहले कॉन्सर्ट पर बवाल मच गया है. ये पूरा विवाद टैक्स को लेकर है. एंटरटेनमेंट टैक्स की वजह से अरिजीत सिंह के शो को अबतक नगर निगम की अनुमति नहीं मिली है. अरिजीत से पहले हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ भी ऐसी दिक्कतों का सामना कर चुके हैं.
नगर निगम अरिजीत सिंह से शो से पहले एडवांस टैक्स वसूलने पर अड़ा हुआ है और इस वजह से अभी तक शो को अनुमति नहीं दी गई है. एडवांस एंटरटेनमेंट टैक्स का मामला दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद से गरमाया था. पंजाबी सुपरस्टार का एंटरटेनमेंट टैक्स अबतक जमा नहीं हुआ है जिसके बाद नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए हनी सिंह के कॉन्सर्ट पर एडवांस टैक्स लिया.
हनी सिंह ने एडवांस टैक्स के तौर पर पूरी रकम जमा नहीं कराई थी जिसके बाद नगर निगम पॉप सिंगर के कॉन्सर्ट का समान उठा ले गया था. दोनों पक्षों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि बात कोर्ट तक जा पहुंची. कोर्ट ने रैपर के आयोजकों को पूरा टैक्स जमा कराने का आदेश दिया था.


