NATIONAL : देहरादून में DJ बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही घायल, सात गिरफ्तार

0
83

देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में जागरण के दौरान डीजे की तेज आवाज को बंद कराने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. हंगामे में एक पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट आई हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में जागरण के दौरान DJ की तेज आवाज को बंद कराने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. यह घटना हर्रावाला इलाके में देर रात करीब साढ़े 12 बजे की है, जब गश्ती दल की पुलिस टीम शिकायत मिलने पर कार्यक्रम स्थल पहुंची थी.पुलिस ने बताया कि पहले डीजे मालिक ने आवाज कम कर दी थी, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से आवाज तेज कर दी. इस पर जब पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और डीजे बंद कराने का आग्रह किया, तो वहां मौजूद अंकित पासवान, विनय पासवान, अनिल, सौरव समेत कई महिलाएं और पुरुष पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.

विवाद इतना बढ़ गया कि भीड़ ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा. उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. आसपास मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए घायल सिपाही की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है. पुलिस ने साफ कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here