NATIONAL : आशिक के लिए 3 बच्चों को खिला दी ‘जहर वाली दही’, भूखा ही चला गया दफ्तर तो बच गया पति

0
70

संगारेड्डी से मां की ममता को शर्मसार करने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के अमीनपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने के लिए कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को जहर देकर उनकी जान ले ली.

तेलंगाना के संगारेड्डी से मां की ममता को शर्मसार करने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के अमीनपुर में एक महिला ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को जहर देकर उनकी जान ले ली. आरोप है कि 45 साल की रजिता नाम की मां ने अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए ये कदम उठाया है. मामला कुछ दिन पहले का है लेकिन इसमें महिला को लेकर खुलासा अब हुआ है.

मृतक बच्चों की पहचान 12 साल के साई कृष्णा, 10 साल की मधु प्रिया और 8 साल के गौतम के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने शुरू में इस घटना को पारिवारिक विवाद बताया था, लेकिन पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

सूत्रों के अनुसार, एक गेट टुगेदर के दौरान एक पुराने परिचित से फिर से जुड़ने के बाद हाल ही में रजिता का उसके साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर शुरू हो गया था. कथित तौर पर यह रिश्ता आगे बढ़ा lतो रजिता ने अपने नए साथी के साथ जीवन जीने की योजना बनाई.

आरोप है कि उसने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए अपने पूरे परिवार को खत्म करने का फैसला किया. 27 मार्च को, रजिता ने रात के खाने में परोसे गई दही में जहर मिला दिया. लेकिन उसका पति चेन्नय्या बिना कुछ खाए ड्यूटी पर चला गया, जबकि बच्चों ने जहरीली दही खा ली. अगली सुबह, जब चेन्नय्या घर लौटे, तो उन्होंने तीनों बच्चों को बेहोश पाया.

साथ ही पेट दर्द की शिकायत कर रही रजिता को उनके पति ने अस्पताल पहुंचाया. शुरू में पुलिस को लगा कि चेन्नय्या ही सबको जहर देकर घर से निकला होगा. लेकिन अब जाकर जांच में रजिता की योजना और इस जघन्य कृत्य के पीछे उसके मकसद का पता चला तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी देने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here