UP: गोरखपुर में तेज बारिश के बीच लोगों से मिले CM योगी, सुनीं समस्याएं, दिए ये निर्देश

0
73

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बीते शनिवार को अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने तेज बारिश के बाद भी आमजन की समस्या को निस्तारण करने के निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने गृहनगर गोरखपुर के प्रवास पर रहे. सुबह तेज बारिश के बावजूद उन्होंने अपनी दिनचर्या नहीं बदली और गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रातः भ्रमण किया. इसके बाद वह जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए.

सीएम योगी हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में खुद मौजूद रहे और एक-एक व्यक्ति से उनकी समस्या को ध्यान से सुना. किसी को जमीन से जुड़ी परेशानी थी, तो किसी को इलाज के लिए मदद चाहिए थी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ जल्द से जल्द हल किया जाए.

गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. अधिकतर फरियाद राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य और जमीन से जुड़ी थी. मुख्यमंत्री ने हर पीड़ित को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने अफसरों से कहा कि किसी भी पीड़ित को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ेंगे, हर फरियाद का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान हो.

सुबह के समय जब शहर में तेज बारिश हो रही थी, उस दौरान भी सीएम योगी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रातः भ्रमण पर निकले. गोरखनाथ मंदिर परिसर में टहलते हुए उन्होंने मंदिर और उसके आस-पास की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं. हर महीने वे कुछ दिन गोरखपुर में बिताते हैं और इस दौरान जनता दर्शन में खुद उपस्थित रहकर लोगों से सीधे संवाद करते हैं. यह परंपरा उन्होंने बतौर सांसद और अब मुख्यमंत्री रहते हुए भी बरकरार रखी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here