NATIONAL : सिपाही समेत 6 लोग गिरफ्तार, पैसा 3 गुना करने के नाम पर करते थे ठगी

0
88

पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरदह पुलिस ने 17 अप्रैल को राजागंज बाजार के पास 16 अप्रैल को हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

आजमगढ़ जिले के बरदह थाने की पुलिस ने जनता को पैसा तीन गुना करने के नाम पर ठगी करने वाले वाराणसी के सिपाही सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सिपाही वाराणसी के थाना राजा तालाब में तैनात है. थाने में तैनाती के दौरान भी आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

जनपद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरदह पुलिस ने 17 अप्रैल को राजागंज बाजार के पास 16 अप्रैल को हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई.

पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल को क्षमानंद यादव निवासी फैजुल्लाहपुर थाना देवगांव ने बरदह में शिकायत दर्ज कराई थी. उनके अनुसार, 13 अप्रैल को गोसाईगंज बाजार में दो व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर रुपये तिगुने करने का लालच दिया. 16 अप्रैल को राजागंज बाजार में 95 हजार रुपये लेकर पहुंचे क्षमानंद को दो अभियुक्तों ने बातों में उलझाया.

तभी एक अन्य बाइक पर पुलिस की वर्दी में आए व्यक्ति ने उनका 95 हजार रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गया. पीछा करने पर अन्य अभियुक्त भी बाइक से भाग निकले. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. गिरफ्तार अभियुक्तों में वाराणसी में तैनात सिपाही अर्जुन, शंकर उर्फ उमाशंकर, अरविंद गौतम, राम हरख, प्रदीप और रामाशीष नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में अभियुक्त अरविंद गौतम ने खुलासा किया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को रुपये तिगुने करने का लालच देकर ठगता था. असली नोटों को नकली बताने के लिए बैद्यनाथ के कैप्सूल का पाउडर और पानी का इस्तेमाल कर नोटों को गुलाबी रंग का बनाया जाता था, जिससे लोग धोखे में आ जाते थे. सुनसान जगह पर ग्राहक को बुलाकर पुलिस की वर्दी में अर्जुन के साथ मिलकर रुपये छीन लिए जाते थे. डर के कारण पीड़ित शिकायत करने से बचते थे.

इस मामले पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि यह लोग एक संगठित अपराधी है. इनमें एक वर्धा थाना क्षेत्र का रहने वाला सिपाही है जो कि राजा तालाब वाराणसी में तैनात है. इन लोगों द्वारा लोगों को पैसा तीन गुना करने के नाम पर ठगा जाता है. इन संगठित अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्तीकरण का भी काम किया जाएगा.
.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here