महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां महज दो साल का मासूम फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. माता-पिता फ्लैट किराए पर लेने के लिए देखने पहुंचे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ. खेलते वक्त बच्चा रेलिंग के बीच से फिसल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Nagpur) से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 2 साल का मासूम बच्चा फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे दुर्गा नगर इलाके में हुई, जो वाठोड़ा थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय अमोल सुनील टोड़े अपनी पत्नी और 26 महीने के बेटे सारंग के साथ फ्लैट किराए पर लेने के लिए एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर पहुंचे थे. वे फ्लैट देखने आए थे, उसी दौरान बच्चा बालकनी में खेलने लगा और अचानक रेलिंग के बीच से फिसलकर नीचे गिर गया.
इसके बाद परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.


