UP : जनेटा दरगाह शरीफ में अवैध तरीके से चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील, केस दर्ज

0
80

यूपी में संभल के जनेटा दरगाह शरीफ में अवैध रूप से अस्पताल चलाने के मामले में सैयद शाहिद मियां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट और स्थानीय निवासी जावेद मोहम्मद की शिकायत पर की गई. दरगाह परिसर में बिना अनुमति और अनधिकृत तरीके से चल रहे अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें अवैध निर्माण और मेडिकल सुविधाओं के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित ऐतिहासिक जनेटा दरगाह शरीफ पर अवैध अस्पताल का मामला सामने आया है. यहां दरगाह से जुड़े सैयद शाहिद मियां पर दरगाह परिसर में अवैध अस्पताल चलाने का आरोप लगा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त जांच के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास अग्रवाल ने इस संबंध में एक रिपोर्ट पुलिस को भेजी थी, जिसके आधार पर सैयद शाहिद मियां के विरुद्ध केस दर्ज किया गया. बताया गया है कि यह अस्पताल वक्फ संपत्ति पर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.इस पूरे मामले की शिकायत जनेटा गांव के ही निवासी जावेद मोहम्मद ने की थी. जावेद का आरोप था कि सैयद शाहिद मियां ने वक्फ की जमीन पर न केवल अवैध निर्माण किया, बल्कि वहां पर अस्पताल भी अवैध रूप से शुरू कर दिया. अस्पताल के संचालन के लिए न तो स्वास्थ्य विभाग से अनुमति ली गई थी और न ही आवश्यक मापदंडों का पालन किया गया.

जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल मच गई. बनियाठेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मामले में पुलिस ने अब सैयद शाहिद मियां के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here