NATIONAL : आंखों के सामने खाक हो गई गृहस्थी… सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स, चली गई जान

0
74

ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय शंभू लखेरा के मकान से धुआं निकलते हुए देखा गया. कुछ ही देर में आग तेजी से फैलती चली गई और आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. पड़ोसी और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. घर में लगी आग को देख कर शंभू लखेरा अचेत अवस्था में गिर गया.

कोटपूतली जिले में कूजोता गांव में बीती देर शाम एक मकान में अचानक आग लग गई. हादसे में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस सदमे में मकान मालिक शंभू लखेरा (65) की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि शंभू लखेरा को सदमे में हार्टअटैक आया था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय शंभू लखेरा के मकान से धुआं निकलते हुए देखा गया. कुछ ही देर में आग तेजी से फैलती चली गई और आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. पड़ोसी और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. घर में लगी आग को देख कर शंभू लखेरा अचेत अवस्था में गिर गया.

वहां मौजूद लोगों ने शंभू को बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी नहीं पहुंची. इसलिए आग ने विकराल रूप ले लिया और सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया.

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है. शंभू के परिवार की आर्थिक हालात खराब है. मृतक अपनी पत्नी के साथ घर में रहता था. उसके तीन बेटे हैं, जो अलग-अलग रहते हैं. ग्रामीण शंभू के परिजनों की मदद करने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन को एक पत्र दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here