शाहीन भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड की पहचान रिवील कर दी है. कोजी फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि वे ईशान मेहरा को डेट कर रही हैं.

फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ गई हैं. शाहीन ने आज एक बार फिर मिस्ट्री मैन संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन कोजी तस्वीरों के साथ उन्होंने जो कैप्शन दिया है, उससे शाहीन ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है.
शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर ईशान मेहरा के साथ अपनी तीन फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में वे ईशान के कंधे पर अपना चेहरा टिकाकर पोज देती दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में ईशान जमीन पर लेटे नजर आ रहे हैं. तीसरी फोटो में शाहीन और ईशान अपने पैर फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में शाहीन ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे, सनशाईन
शाहीन भट्ट की इस पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ईशान मेहरा को टैग करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे. वहीं आलिया भट्ट ने शाहीन की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे हमारे बेस्ट साथी.’ वहीं पूजा भट्ट ने दिल-आंखों वाली इमोजी पोस्ट की है. इसके अलावा नीतू कपूर ने लिखा- ‘प्लीज मेरी तरफ से उन्हें कसकर गले लगाकर शुभकामनाएं दें.’
बता दें कि शाहीन पहले भी ईशान के साथ अपनी कोजी फोटो शेयर कर चुकी हैं. हालांकि तब उन्होंने उनकी पहचान रिवील नहीं की थी. जब कपूर और भट्ट परिवार नए साल के मौके पर थाईलैंड वेकेशन एंजॉय करने गए थे तो शाहीन ने इंस्टाग्राम पर ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें से एक तस्वीर में वे ईशान की बाहों में खोए आसपास का नजारा एंजॉय करती दिखी थीं.


