MP : सागर में लव जिहाद मामले में भागे लड़का-लड़की को पकड़ा, जानें पुलिस ने क्या बताया?

0
98

सागर में लव जिहाद मामले में भागे हिंदू लड़की और मुस्लिम युवक को ग्वालियर से पकड़ा गया. लड़की शादी के दिन भाग गई थी. दोनों में विवाद के बाद पथराव और आगजनी हुई थी.

मध्य प्रदेश के सागर जिले में लव जिहाद जैसे मामले में भागे लड़का लड़की को पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ लिया है. सागर जिले के सानौधा में एक हिंदू समाज की लड़की को शादी के एक दिन पहले एक धार्मिक विशेष समुदाय का एक युवक अनस अली भगाकर ले गया था. इस घटना को लेकर सानौधा में दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ.

इस दौरान पथराव आगजनी और हिंसा की वारदात हुई. जिसमें विधायक ,एसपी सहित कुछ लोग घायल भी हुए. सागर के सानौधा गांव से भगाकर ले गए लड़का लड़की को ग्वालियर में पुलिस ने पकड़ लिया. ये कार से भागे थे. उन्हें पूछताछ के लिए वापस ले जाया जा रहा है.

ग्वालियर के पड़ाव पुलिस स्टेशन के प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने कहा, “ये एक अंतर-धार्मिक युगल हैं जो शादी करने के लिए सागर के सानौधा गांव से भाग गए थे. उनके इस कृत्य से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत प्रभावित हुई है. जब हमें सागर पुलिस से सूचना मिली, तो हमने उनका पता लगाया और उन्हें रेलवे स्टेशन के पास केसर मॉल से पकड़ लिया. ये अजमेर जाने की योजना बना रहे थे. दोनों वयस्क हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here