ENTERTAINMENT : ‘हर किसी के साथ सोता है’, एक्ट्रेस के कमेंट से गुस्साया हीरो, बोला- केस कर सकता हूं

0
68

टीवी सीरियल ‘बेइंतहा’ में नजर आई हर्षद चोपड़ा और प्रीतिका राव की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया यूजर को मैसेज कर हर्षद को ‘हर औरत के साथ सोने वाला’ बताया था. इससे हर्षद अरोड़ा नाराज हो गए. अब उन्होंने प्रीतिका की बात का जवाब दिया है.

एक्ट्रेस प्रीतिका राव और एक्टर हर्षद अरोड़ा अपनी अनबन को लेकर चर्चे में हैं. टीवी के फेमस सीरियल रहे ‘बेइंतहा’ में दोनों ने साथ काम किया था. सोशल मीडिया पर एक फैन ने हर्षद और प्रीतिका के शो के सीन्स को मिलाकर रोमांटिक वीडियो बनाई थी. एक्ट्रेस को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने फैन को झाड़ते हुए इसे हटाने को कहा था. इस दौरान प्रीतिका ने हर्षद को ‘हर औरत के साथ सोने वाला’ बताया था. अब इसपर एक्टर का रिएक्शन सामने आ गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में प्रीतिका राव की टीम ने बताया कि वो बेंगलुरू में अपने परिवार के साथ हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर हुई इस बयानबाजी के बारे में कुछ नहीं पता. एक्ट्रेस का अकाउंट उनकी टीम का एक सदस्य हैंडल कर रहा है. वहीं इस बारे में हर्षद चोपड़ा ने वेबसाइट संग बातचीत में कहा, ‘अगर आपने किसी के बारे में कुछ पोस्ट किया है, तो आपको उसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. अगर ये उनका माइलेज पाने का तरीका है कि वो कुछ भी कहना चाहती हैं, तो ये उनकी मर्जी है.’

प्रीतिका राव की टीम के उनका बचाव करने को लेकर हर्षद ने कहा, ‘वो किसी पर इल्जाम कैसे लगा सकते हैं. मेरे सोशल मीडिया पर मेरी मर्जी के बिना कुछ नहीं जाता है. दूसरों के साथ भी ऐसा ही है. मुझे किसी अनजान शख्स के मैसेज भी आए हैं, जिसने दावा किया कि प्रीतिका की टीम से है और उसने मुझसे इस पूरे मामले के लिए माफी मांगी. ये दूसरे पर इल्जाम डालने वाली बात है.’

एक्टर बोले, ‘अगर मैं चाहता तो जो भी उन्होंने कहा उसके लिए उनपर मानहानि का मुकदमा ठोक सकता था. लेकिन सच कहूं तो मेरे पास इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं है. मैंने इस बारे में अपने एक दोस्त से बात की, वो वकील है. उसने मुझे बताया कि अगर मैं चाहूं तो उनपर उनके दावों के लिए केस कर सकता हूं. लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और मेरे पास वक्त नहीं है. उनके पास खाली वक्त है और इसलिए वो अपनी स्पिरिचुअल एनर्जी इन सब चीजों में लगा रही हैं.’

‘मैं 12 साल पहले उस शो से मूव ऑन कर सकता हूं. आप क्यों अचानक से बयानबाजी कर रहे हैं अटेंशन पाने के लिए? ऐसे बयान देना बहुत बेइज्जती की बात है. जो भी उन्होंने कहा वो मेरे लिए और जितने भी को-स्टार्स जिन्होंने मेरे साथ काम किया है, उनके लिए सहन करना मुश्किल है. अगर वो चाहें तो वो भी उनके दावों और आरोपों के लिए उनपर केस कर सकते हैं. उन सबके पास ऐसा करने का अधिकार है.’

सीरियल ‘बेइंतहा’ साल 2014 में आया था. शो की शूटिंग के दौरान हर्षद और प्रीतिका का ऑफस्क्रीन रिश्ता कैसा था इसपर एक्टर ने बात की. हर्षद ने कहा उन दोनों का रिश्ता ठीक था और शो खत्म होने के बाद से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. एक्टर ने कहा, ’12 सालों के बाद ये बात करने का क्या मतलब है? क्या आप इंडस्ट्री की नजरों में ऐसी बातें रखना चाहते हो? सबको पता है, कोई यहां बेवकूफ नहीं है. कोई अचानक से ऐसे बयान क्यों देगा सब जानते हैं. अगर आपके अंदर हिम्मत है ऐसी बातें करने की तो आपके अंदर हिम्मत होनी चाहिए ये मानने की कि आपने ऐसा कुछ कहा है. लोग उन्हें पसंद करते हैं, उनकी पूजा करते हैं और उनके फैंस, सबको पता होन चाहिए कि वो असल में कैसी इंसान हैं. आप पीआर के लिए इतना कैसे गिर सकते हो? उनकी इज्जत इससे जुड़ी है और जो भी बयान उन्होंने दिया, वो उन्हीं पर उल्टा पड़ गया. ये खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here