NATIOANL : यूपी बोर्ड की मार्कशीट इस डॉक्यूमेंट के बिना डाउनलोड नहीं कर पाएंगे! निकालकर रखें

0
98

UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार करीब 51 लाख से अधिक विद्यार्थियों को है. इस साल, लगभग 1.5 लाख शिक्षकों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 51.37 लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का काम सौंपा गया था. अब जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड रिजल्ट यानी यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा की आंसरशीट्स का मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है. अब, बोर्ड के नतीजे (UP Board 10th, 12th Result 2025) घोषित किए जाएंगे. इस साल करीब 51 लाख से अधिक स्टूडेट्स यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकें, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर दर्ज करना होगा. बिना रोल नंबर दर्ज किए रिजल्ट चेक नहीं कर सकेंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा. अपनी जनपद और वर्ष चुनकर छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ‘View Result’ पर क्लिक करते ही आपकी ऑनलाइन मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी. इसे चेक करके छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि ओरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स, रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.

एक तरफ जहां यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख को लेकर छात्र कन्फ्यूज हैं, वहीं दूसरी ओर साइबर ठग एक्टिव हैं. यूपी बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर छात्रों को साइबर ठगों से सावधान किया है, जो यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने और उन्हें फेल से पास कराने का लालच देकर ठगी कोशिश में हैं. बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को ऐसे ठगों से सावधान करते हुए ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को देने की सलाह दी है.

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार करीब 51 लाख से अधिक विद्यार्थियों को है. इस साल, लगभग 1.5 लाख शिक्षकों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 51.37 लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का काम सौंपा गया था. आंसरशीट्स के मूल्यांकन का काम 19 मार्च से शुरू हुआ था, जो 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया. अब छात्रों को अपने रिजल्ट (UP Board Result 2025) का बेसब्री से इंतजार है.साथ ही छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in के इस पेज पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here