WORLD : उषा मायके तो वेंस ससुराल में… हाथों में हाथ थामकर कुछ यूं दिल्ली पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, कुर्ते पायजामे और नीले फ्रॉक में बच्चे

0
192

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी हैं. वेंस थोड़ी देर में अक्षरधाम मंदिर के लिए रवाना होंगे. साथ ही एक स्थानीय हैंडीक्राफ्ट मार्केट का भी दौरा करेंगे. परिवार दिल्ली के आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेगा.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत पहुंच गए हैं. वह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. उनका विमान सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया.

जेडी वेंस और उषा वेंस एक-दूसरे का हाथ थामकर प्लेन से नीचे उतरे. इस दौरान जेडी वेंस ने नेवी ब्लू रंग का सूट पहना हुआ है जबकि उषा ने ऑरेंज कलर का परिधान. इस दौरान वेंस के बच्चे पारंपरिक भारतीय परिधान पहने नजर आए.

उनके सबसे बड़े बेटे इवान ने हल्के नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ है. इवान सात साल के हैं जबकि पांच साल के विवेक ने पीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ है. सबसे छोटी बेटी मिराबेल ने नीले रंग का फ्रॉक पहना हुआ है.

जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं. उनका परिवार आंध्र प्रदेश से हैं. ऐसे में उषा वेंस अपने मायके जबकि जेडी अपने ससुराल पहुंचे हैं.अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी हैं.

इस बीच वेंस अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं. साथ ही एक स्थानीय हैंडीक्राफ्ट मार्केट का भी दौरा करेंगे. परिवार दिल्ली के आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेगा. इसके अलावा वह जयपुर और आगरा भी जाएंगे. आगरा में वह अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. इस दौरान वेंस शिल्पग्राम भी जाएंगे, जहां भारतीय हस्तशिल्प की प्रदर्शन होती है. दोपहर में वेंस वापस जयपुर लौट आएंगे.

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल होंगे. बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे.

वेंस परिवार मंगलवार को जयपुर का दौरा करेगा. जयपुर में वह ऐतिहासिक आमेर का किला और कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे. इसके बाद वह शाम को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में डिप्लोमैट्स, पॉलिसी एक्सपर्ट्स और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे. जेडी वेंस और उनका परिवार बुधवार को आगरा के लिए रवाना होगा, जहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे. इसके साथ ही एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनियाभर में टैरिफ को लेकर बेइंतहा तनाव है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने दुनियाभर में भूचाल मचा रखा है. ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. लेकिन फिलहाल इसमें 90 दिन की छूट दी गई है. लेकिन इससे व्यापारिक संबंधों पर यकीनन अशर पड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here