NATIONAL : दिल्ली के द्वारका में बेटे ने मारी मां को गोली… फिर भी पुलिस केस से बचाने में लग गए माता-पिता

0
80

दिल्ली के द्वारका में एक शख्स ने अपनी ही मां को गोली मारकर घायल कर दिया. महिला का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है. हैरानी की बात ये है कि बेटे को बचाने के लिए घायल महिला और उसका पति अस्पताल पहुंची पुलिस को ही गुमराह करने की कोशिश करने लगे.

दिल्ली के द्वारका से रिश्तों का शर्मसार करने और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही मां को गोली मारकर घायल कर दिया. महिला का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है. दरअसल, बीते रविवार की दोपहर एक बजे पीसीआर के पास द्वारका के सेक्टर 23 के अस्पताल से एक कॉल आया. इसनें बताया गया कि धुलसिरास गांव की 52 साल की एक महिला को गोली लगी है.

हैरानी की बात ये है कि बेटे को बचाने के लिए घायल महिला और उसका पति अस्पताल पहुंची पुलिस को ही गुमराह करने की कोशिश करने लगे. बेटे के मोह में वे उसे गुनाह को भुला कर उसे बचाने में ऐड़ी चोटी का जोर लगाने लगे. बेटे को कानून की पकड़ से दूर रखने के लिए उन्होंने पुलिस से कहा कि दरअसल, महिला जब घर का मेन गेट बंद कर रही थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने आकर उसपर गोली चला दी.

लेकिन जांच के दौरान, उनके 25 साल के बेटे अभिषेक ने आखिरकार अपनी मां को गोली मारने की बात कबूल कर ली. ​​उस पर पहले से ही गैर इरादतन हत्या की कोशिश, महिलाओं का अपमान करने आदि के 6 मामले दर्ज हैं. उसके पिता एक प्राइवेट सैलरीड मैनेजर हैं और घायल मां एक हाउस वाइफ हैं.आरोपी की निशानदेही पर एक पेड़ के पास से आपत्तिजनक हथियार बरामद किया गया. साथ ही खून साफ ​​करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला गीला पोछा भी बरामद किया गया. मामले में अधिक जांच जारी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here