PUNJAB : पाकिस्तान की तस्करी की साजिश हुई नाकाम, पंजाब बॉर्डर पर BSF ने पकड़े 3 ड्रोन और हेरोइन

0
69

पंजाब में पाकिस्तान से सटी सीमा पर BSF को बड़ी कामयाबी मिली है. BSF ने अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में तीन पाकिस्तानी ड्रोन और 545 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया. बीएसएफ की सतर्कता और तकनीकी उपायों के कारण तस्करी की कोशिशें नाकाम हो रही हैं.

पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. पंजाब की सीमा से लगातार वह ड्रोन का इस्तेमाल कर हथियार और नशे की सामग्री भेजने में जुटा है. वहीं, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां नापाक मंसूबों को विफल कर दे रही है. रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पंजाब में तीन पाकिस्तानी ड्रोन और एक हेरोइन का पैकेट बरामद किया है. ये कार्रवाई अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में की गई.

अमृतसर के राजाताल गांव में विशेष जानकारी के आधार पर BSF के जवानों को दोपहर करीब 12 बजे एक डीजेआई मविक-3 क्लासिक ड्रोन टूटी हालत में खेत में गिरा पड़ा मिला. यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. वहीं, दूसरा ड्रोन दाओके गांव के खेत में मिला. यह भी डीजेआई मविक-3 क्लासिक ड्रोन थी.

पिछले सप्ताह पंजाब पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा था. उसके निशानदेही पर पंजाब पुलिस और BSF की संयुक्ट टीम ने 545 ग्राम के वजन का हेरोइन के पैकेट को डल गांव में खेत से दोपहर 3 बजे के करीब बरामद किया.

BSF ने बताया है कि सीमा पर लगे तकनीकी अवरोधक उपकरणों के कारण संभवत: ये ड्रोन भारत की सीमा में आककर क्रैश कर गए. इससे यह साबित होता है कि सीमा पर लगे तकनीकी निगरानी प्रणाली अच्छे से काम कर रही है. साथ ही जवानों की मुस्तैदी की वजह से नशा तस्करों के मंसूबे टूट रहे हैं.
BSF एक बार फिर से सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता हासिल की है. BSF की निगरानी, खुफिया जानकारी और अत्याधुनिक तकनीकी उपायों के बदौलत पाकिस्तान की हर नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here