NATIONAL : खेत में लगी भीषण आग, बाइक सवार दो दोस्तों में एक जिंदा जला, दूसरा जिंदगी से जूझ रहा

0
77

फिरोजपुर के नीलेवाला गांव में खेतों में आग लगने से 17 वर्षीय युवक करण की मौत हो गई और अर्जुन गंभीर रूप से झुलस गया. आग बिजली की लाइन गिरने से लगी और तेज हवाओं के चलते 100 एकड़ इलाके में फैल गई. फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया.

पंजाब के फिरोजपुर जिले के नीलेवाला गांव में रविवार को भीषण आग लगने की घटना में 17 वर्षीय करण नामक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी अर्जुन गंभीर रूप से झुलस गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने कई घंटों बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, करण और अर्जुन बाइक पर सवार होकर खेतों से गुजर रहे थे. तभी धन्ना शहीद गांव के पास खेतों में फैली आग की चपेट में आ गए. आग की चपेट में आकर करण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन को गंभीर हालत में जीरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से कई घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने कहा कि प्रशासन अस्पताल में भर्ती युवक की जान बचाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि खेत में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here