Parineeti Chopra और उनके पति राघव चड्ढा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे आईपीएल मैच देखने गए हुए थे जब दर्शकों ने उन्हे साथ में देखा तो जोर- जोर से जीजा- जीजा चिल्लाने लगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी एन्जॉय कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने पति राघव चड्ढा के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आईपीएल मैच देख रहे ऑडियंस राघव चड्ढा को ‘जीजू-जीजू’ कहते सुनाई दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच, जब दर्शकों की नजर उन पर पड़ी, तो वे मैच को छोड़कर उन्हें देखने लगे और जोर-जोर से ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाने लगे. इस दौरान कई दर्शक उन्हें अपने मोबाइल में कैप्चर करते दिखाई दिए.


