MEERUT : गुरुद्वारे के सेवादार ने WhatsApp Status पर लगाया अश्लील वीडियो, विरोध करने पर हमला, कई घायल

0
104

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के सेवादार पर अश्लील वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने का आरोप लगा है. विरोध करने पहुंचे लोगों से सेवादार पक्ष ने मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद थाने पहुंचे लोग आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर स्थित एक गुरुद्वारे में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार जसपाल सिंह चावला ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अश्लील वीडियो लगा दिया. जब समाज के लोगों ने यह वीडियो देखा तो वो आक्रोशित हो गए और शिकायत करने गुरुद्वारे पहुंच गए.

पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब उन्होंने सेवादार से वीडियो के बारे में बात की तो उसने अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि सेवादार पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और कृपाण से हमला किया, जिससे कई लोग घायल हो गए. महिलाओं और पुरुषों के साथ धक्का-मुक्की की गई.

घटना के बाद गुस्साए लोग थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया और जांच का आश्वासन दिया. सेवादार पक्ष की ओर से कहा गया कि वह वीडियो गलती से स्टेटस पर लग गई थी, जिसे वह डिलीट कर रहे थे, किसी और ने उन्हें वह वीडियो भेजी था.

इस मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here