NATIONAL : उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना, इन इलाकों में गर्मी से लोग परेशान

0
83

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. खास तौर पर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाने और हल्की फुहारें पड़ने के आसार हैं.

हालांकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानों से लेकर निचले पर्वतीय इलाकों तक धूप और गर्मी का असर तेज रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.

इन इलाकों में चलेगी लू
मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि आगामी 25 अप्रैल तक राज्यभर में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने वाला है. पहाड़ों में कभी-कभी आंशिक बादल छाने की स्थिति बन सकती है, लेकिन बारिश की व्यापक संभावना नहीं है. वहीं, मैदानों में लू जैसी स्थिति भी बन सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

चिकित्सकों ने इस मौसम को देखते हुए नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खास तौर पर दोपहर के समय तेज धूप में बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त पानी पीने की हिदायत दी गई है. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत बताई गई है.गर्मी से लोग परेशान
मौसम विभाग के अनुसार, दिन के तापमान में औसतन दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना भी जताई गई है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी लोगों को खासा परेशान कर सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here