BOLLYWOOD : 99 रुपए में देखें ‘केसरी 2’ और ‘जाट’, ऑफर से फिल्मों को फायदा या नुकसान?

0
508

Watch Films At Rs 99: सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, सनी देओल की ‘जाट’ और ‘गुड बैड अग्ली’ जैसी फिल्में लगी हैं. इन सभी फिल्मों को आप हर मंगलवार को 99 रुपए की टिकट खरीदकर देख सकते हैं.पीवीआर आईनॉक्स ने ब्लॉकबस्टर ट्यूस्डे ऑफर अनाउमस किया है जिसके मुताबिक आप कोई भी फिल्म महज 99 रुपए में देख सकते हैं. इन दिनों सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, सनी देओल की ‘जाट’ और ‘गुड बैड अग्ली’ जैसी फिल्में लगी हैं. इन सभी फिल्मों को आप हर मंगलवार को 99 रुपए की टिकट खरीदकर देख सकते हैं.

99 रुपए के ऑफर से फिल्मों को फायदा होगा या नुकसान, ये आंकड़ों से साफ हो गया है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. हालांकि मंडे से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त दिखाई दे रही है. मंगलवार को भी फिल्म का कलेक्शन घटा है और फिल्म अब तक (शाम 4 बजे तक) 1.43 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.13वें दिन ‘जाट’ का कैसा हाल?
‘जाट’ 10 अप्रैल को थिएटर्स में आई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं. सनी देओल की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज अच्छा कलेक्शन कर रही है. अब ये सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है. हालांकि 99 रुपए के ऑफर के बावजूद 13वें दिन (मंगलवार) फिल्म ने महज 7 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.

‘हम देशभर के फिल्म लवर्स को इनवाइट करके बहुत खुश हैं’
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो 99 रुपए के ऑफर को लेकर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, ब्लॉकबस्टर मंगलवार हमारी इंडस्ट्री के भागीदारों के बीच कड़ी मेहनत और कॉलाबोरेशन का नतीजा है और हम देशभर के फिल्म लवर्स को इनवाइट करके बहुत खुश हैं कि वे फिल्मों को एंजॉय करना जारी रखेंगे. सिनेमा हमारे कल्चर का एक अनिवार्य हिस्सा है.

ज्ञानचंदानी ने आगे कहा था- ‘ये उत्सव हम सभी को अपने दोस्तों, परिवारों और समुदाय के साथ लंबे समय तक चलने वाली यादें साझा करने और बनाने के लिए एक साथ लाने के लिए फिल्म देखने की शक्ति पर जोर देते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here