NATIONAL : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जम्मू-पठानकोट हाईवे जाम, PM से आतंकियों के सफाए की मांग

0
83

जम्मू कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जम्मू में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. नाराज लोगों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे पर जाम लगा दिया है. प्रदर्शन में महिलाएं और पूर्व फौजी भी शामिल हैं. आतंकी घटना से नाराज लोग पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार से सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, पहलगाम पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में जम्मू में लोग बुधवार सुबह से ही सड़कों पर हैं. बड़ी संख्या में सड़कों पर लोग पाकिस्तान के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं.

आतंकियों को सबक सिखाने की मांग

प्रदर्शन में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने से जम्मू और पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है. प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से पाकिस्तान के इन आतंकियों को उनके किए की सजा देने की मांग कर रहे हैं. जम्मू में सुबह से जारी विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाएं और पूर्व सैनिकों का दावा है कि भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसी पाकिस्तान की हर नापाक साजिश का जवाब देने में सक्षम है. पूर्व सैनिकों का दावा है कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा देने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति चाहिए.

पाक के गद्दारों का हो खात्मा

पूर्व सैनिकों ने मोदी सरकार से मांग की है कि कश्मीर घाटी में मौजूद पाकिस्तान के गद्दारों और ओवर ग्राउंड वर्कर की पहचान कर उनके खत्म कर देना चाहिए. ताकि जम्मू और कश्मीर में फिर से आतंकवादी गतिविधियों को कुचला जा सके. इस हमले के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह जल्द ही इस हमले का बदला लें.

बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला बोला था. आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद से लोगों लोगों में आक्रोश है. लोग सरकार से आतंकियों को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here