UP: 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, इस बार मार्कशीट और सर्टिफिकेट में होगा बड़ा बदलाव

0
77

उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को परिणाम का इंतजार है. इस बीच बोर्ड ने अहम फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम -2025 इस बार मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पऱ भी जारी होगा. इसके लिए पूरी तैयारी हो गई है.

इस मार्कशीट और सर्टिफिकेट की यह खासियत होगी कि यह वेरिफाईड होगा और डिजीटली साइन्ड भी होगा. इसके लिए क्यूआर कोड का भी इस्तेमाल किया गया है. जहां तक ऑफलाइन मार्कशीट और सर्टिफिकेट की बात है, तो वह पहले की तरह स्कूलों के जरिए ही दिए जाएंगे.

डिजीलॉकर में मार्कशीट और सर्टिफिकेट आने से स्टूडेंट्स को दूसरी जगह एडमिशन के लिए स्कूल खुलने या वहां अंकपत्र और प्रमाण पत्र आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स इसी ऑनलाइन मार्कशीट और सर्टिफिकेट के आधार पर कहीं एडमिशन लेने के लिए अधिकृत होंगे.

इस संदर्भ में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि तैयारी पूरी कर ली गई है. यह मार्कशीट और सर्टिफिकेट अगर कहीं अटैच किया जाता है तो संबंधित संस्थान ऑनलाइन ही इसका वेरिफिकेशन कर सकेंगे. 10वीं के स्टूडेंट्स की बात करें तो डिजीलॉकर पर रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर कर के मार्कशीट और सर्टिफिकेट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.अगर आप 12वीं के स्टूडेंट हैं तो डिजीलॉकर पर मौजूद मार्कशीट और सर्टिफिकेट को देखने और डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर के साथ मां का नाम एंटर करना होगा.

इतना ही नहीं इस बार ऑफलाइन मार्कशीट को ऐसे कागज पर बनवाया जा रहा है जो न तो पानी के संपर्क में आने से खराब होगा और न ही दीमक उसे खा पाएंगे. इसे फाड़ा भी नहीं जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here