पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शिमला में बंद का आह्वान किया गया. दोपहर 12.00 बजे तक बाजार बंद रहे. व्यापार मंडल ने हमले घटना की निंदा की.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है. इसको लेकर जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी इसका जमकर विरोध किया गया. हमले के विरोध में शिमला के बाजार बंद रखे गए. गुरुवार दोपहर 12.00 बजे तक बाजार बंद रखने की कॉल ली गई थी.
हिमाचल व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है. इस दुख की घड़ी में व्यापारी वर्ग शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में इस घटना को लेकर आक्रोश है. हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने भी श्रद्धांजलि स्वरूप गुरुवार को 2 घंटे तक दुकान बंद रखने का निर्णय लिया.

